शाह ने गिनाईं सरकार की 4 साल की उपलब्धियां, कांग्रेस पर बोला हमला

0
288

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार के 4 साल पूरा होने के मौके पर शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जोरदार हमला बोला। शाह ने कहा कि विपक्ष मोदी को हटाना चाहता है इसलिए वह झूठ को जोर से और सार्वजनिक तौर पर बोलने की सियासत कर रहा है जबकि बीजेपी और पीएम मोदी का अजेंडा गरीबी और भ्रष्टाचार को हटाने का है।
Shah condemns Gaini government’s four-year achievement
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को ताक पर रखने वाले लोग हमसे कह रहे हैं कि आज डर का माहौल है। बीजेपी प्रेजिडेंट ने कहा कि जनता सरकार के साथ चट्टान की तरह खड़ी है और हमें उम्मीद है कि 2019 में भी मोदी सरकार को एक और मौका देगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमित शाह ने कहा कि अच्छे काम का ही नतीजा है कि आज 20 राज्यों में ठऊअ का शासन है और हम देश की 65 प्रतिशत जनता की सेवा कर रहे हैं। कई राज्यों के स्थानीय निकाय के चुनावों में भी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। सरकार की योजनाएं गिनाते हुए शाह ने कहा कि 19 हजार गांव बिजली से छूट गए थे, अब देश के हर गांव में बिजली पहुंच गई है।

हम 2022 तक हर व्यक्ति को घर देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। गरीबों को सिलेंडर दिया गया है। डेढ़ करोड़ लोगों ने प्रधानमंत्री के कहने पर गैस सब्सिडी छोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक परिश्रम करने वाला प्रधानमंत्री दिया है, जो 15-16 घंटे काम करता है। 2014 के बाद देश की राजनीति में भी बड़ा बदलाव आया है। मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टीकरण और जातिवाद को खत्म कर पॉलिटिक्स आॅफ परफॉर्मेंस की नीति को आगे बढ़ाया है। पॉलिसी पैरालिसिस से मुक्त कर सबका साथ-सबका विकास पर जोर दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, भारत सबसे पहले
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन गया है। हम लोगों की सेवा करना जारी रखेंगे क्योंकि हमारे लिए हमेशा से भारत सबसे पहले है। मोदी ने कहा, 2014 में आज ही के दिन हमने भारत के परिवर्तन की दिशा में काम करने का अपना सफर शुरू किया था।

शनिवार को बीजेपी के नेता एक तरफ विभिन्न मंचों पर सरकार की उपलब्धियों का बखान कर रहे हैं। वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षा पार्टियां मोदी सरकार की असफलताएं गिना रही हैं। पीएम ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में भारत का हर नागरिक खुद को विकास की धारा में शामिल महसूस कर रहा है। ऐसे में विकास एक जीवंत जन आंदोलन बन चुका है। 125 करोड़ भारतीय देश को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। एक अन्य ट्वीट में पीएम ने लोगों का आभार जताते हुए कहा, हमारी सरकार में दृढ़ विश्वास रखने के लिए मैं अपने नागरिकों को नमन करता हूं।