महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहने वाले बयान पर शाह के खिलाफ परिवाद दायर, फरियादी को मिली धमकी

0
234

भोपाल। महात्मा गांधी को चतुर बनिया कहने वाले बयान पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ भोपाल जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया गया है। जिसे न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। वहीं न्यायालय में इस दौरान परिवाद दायर करने वाले मनोहर लाल गुप्ता को कुछ लोगों ने धमकी दी। जिसके बाद गुप्ता ने एमपी नगर थाने में शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है।
Shahid’s complaint against Mahatma Gandhi as a clever bania, threatens to complain
वकील संगीता जोशी ने बताया कि गांधी जी को चतुर बनिया बोलना एक अपमान की बात है। इसलिए सेक्शन 500 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की सुनवाई जिला न्यायालय में तीन बजे से शुरू हुई। जो आधे घंटे तक बहस के साथ चली। इस मामले में अगली सुनवाई 4 सितम्बर को होगी। चूंकि अमित शाह ने अपना पता नहीं दिया है जिससे न्यायिक प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है।

मामले में गुप्ता परिवाद दायर करने के बाद न्यायालय परिसर से बाहर आ रहे थे, तभी कुछ लोगों ने मनोहर को घेर लिया और याचिका वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी। अज्ञात लोगों ने फरियादी के परिवार और वकील को भी धमकी दी। फरियादी मनोहर ने न्यायालय के अंदर की ओर दौड़ लगा दी और घबराते हुए पूरा मामला वकीलों को बताया।

वकील संगीता जोशी ने कहा कि इस प्रकार से गुण्डागर्दी करना निंदनीय है। इसलिए एमपी नगर थाने में एक आवेदन दिया है और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। वकील का कहना है कि माननीय न्यायालय का जो भी आदेश होगा वह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मानना पड़ेगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा छत्तीसगढ़ के एक कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहे गए चतुर बनिए वाले संबोधन से आहत फरियादी द्वारा इससे पहले मप्र के ही सीहोर जिले के नसरुल्लागंज स्थित प्रथम अपर सत्र न्यायालय में परिवाद दायर किया गया था जिसके बाद अमित शाह को न्यायालय के समक्ष पेश होने के लिए समन जारी किया गया था।