सलमान की फिल्म ‘दबंग-3’ में दिखेंगे शाहरुख खान

0
418

हाल के दिनों में शाहरुख खान और सलमान खान की दोस्ती बॉलीवुड में खूब मशहूर होती नजर आ रही है. पर्सनल फ्रंट पर दोनों कलाकार एक दूसरे के बेहद करीब हैं और फ्रोफेशनली भी दोनों जरूरत पड़ने पर एक दूसरे की मदद करना नहीं भूलते. सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में शाहरुख खान एक जादूगर का रोल प्ले करते नजर आए थे, वहीं साल 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म जीरो में सलमान ने भी डांस किया था. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अब सलमान की दबंग 3 के जरिए एक बार फिर दोनों सितारे साथ नजर आएंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की दबंग 3 में शाहरुख खान भी नजर आएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि दबंग 3 में कुछ फ्लैशबैक पोर्शन्स भी हैं जिसमें सलमान के रॉबिनहुड बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाएगा. एक कैरेक्टर है जो एक अहम सीन के दौरान सलमान की मदद करता है.

इस कैरेक्टर के लिए कुछ नामों की चर्चा की जा रही थी. जिसके बाद सलमान ने शाहरुख के नाम का सुझाव दिया. इसके बाद कॉल के जरिए सलमान ने पूछा कि क्या शाहरुख फिल्म में काम करना चाहेंगे? किंग खान, दबंग 3 में काम करने के लिए राजी हो गए.

सलमान खान ने हाल ही में फिल्म के एक शेड्यूल की शूटिंग मध्य प्रदेश में ख़त्म की है. फिल्म के नाइट पोर्शन की शूटिंग मुंबई में होगी. फिलहाल शाहरुख से फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स लॉक करने की कोशिश की जा रही हैं. कहा जा रहा है कि दोनों को साथ में शूट पूरा करने में 1-2 दिन का समय लगेगा. शूटिंग फिल्म सिटी, मुंबई में होगी. बताते चलें कि दबंग 3 का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं. जबकि इसका निर्माण सलमान के भाई अरबाज कर रहे हैं.