TIO MUMBAI
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी शनिवार को NCB के ऑफिस पहुंची हैं। NCB ने उन्हें ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। माना जा रहा है कि ददलानी से आर्यन खान के बारे में भी सवाल-जवाब हो सकते हैं। ददलानी के हाथ मे एक डॉक्यूमेंट था, जो पूरी तरह सील पैक था। वहीं, अनन्या पांडे ने NCB की पूछताछ में बताया कि वो वीड की सप्लाई के धंधे के किसी व्यक्ति से टच में नहीं हैं। उनका एक दोस्त है, जो कि एक नामी रसूखदार शख्स है, वही इसे अरेंज करता है।