ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी समारोह में शिरकत करने आई छह वर्षीय बच्ची का क्रूरता से रेप करके हत्या कर दी गई। आरोपी बच्ची के आइसक्रीम के बहाने देर रात बाहर ले गया और वहां उसके साथ दरिंदगी की। बच्ची की पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा कुचल दिया गया। हालांकि, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई करतूत से आरोपी की पहचान हो गई है।
Shame in the state again Humshit: Rape from a 6-year-old girl, married woman
पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने माता-पिता के साथ ग्वालियर जिले के कंपू थानांर्तगत आयोजित एक विवाह समारोह में आई थी। बुधवार की रात बच्ची अचानक लापता हो गई। उसके माता-पिता ने उसे बहुत ढूंढा पर बच्ची नहीं मिली। बच्ची के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
माता-पिता को बुलाकर शव की शिनाख्त
इधर, गुरुवार सुबह शादी समारोह से मात्र 500 मीटर की दूरी पर कैंसर पहाड़ी के जंगल में एक बच्ची के शव मिला। बच्ची की पहचान न हो सके, इसलिए उसका चेहरा कुचल दिया गया था। पुलिस ने लापता बच्ची के माता-पिता को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने जांच करने के लिए विवाह समारोह स्थल पर पहुंची।
यहां पर आसपास लगे सारे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो चौंकाने वाली बात सामने आई। कैमरे में बच्ची एक युवक के साथ जाती नजर आ रही है। आगे जाकर बच्ची उसका हाथ छुड़ाकर वापस तेजी से भागती नजर आ रही है लेकिन युवक उसे फिर आवाज लगाकर बुलाता है और कुछ कहता है तो बच्ची उसके साथ फिर चली जाती है।
रात लगभग ढाई बजे युवक उसी तरफ से वापस आता नजर आया लेकिन इस दौरान बच्ची उसके साथ नहीं थी। ग्वालियर के एसपी नवीन भसीन ने बताया कि आरोपी के बारे में पता चला है कि वह कैटर्स के साथ काम करता है। रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब सब लोग शादी समारोह में व्यस्त थे तो आरोपी ने बच्ची को आइसक्रीम खिलाने का लालच दिया।
उसके थोड़ी देर बाद ही बच्ची लापता हो गई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस इस बात की भी जानकारी कर रही है कि रात साढ़े ग्यारह बजे से एक बजे के बीच बच्ची कहां थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला है कि बच्ची के साथ क्रूर तरीके से यौन शोषण हुआ है। बच्ची का चेहरा किसी भारी पत्थर से कुचला गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट और एनएसए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।