शरद पवार ने कहा: जो मुस्लिमों को पाकिस्तान भेजते हैं उन्हें इस बारे में नहीं है जानकारी

0
323

मुंबई: जो लोग बात-बात पर किसी को पाकिस्तान चले जाने की मुफ्त सलाह देने लगते हैं, उन्हें राकांपा प्रमुख शरद पवार ने एक कड़ा संदेश दिया है. एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सख्त लहजे में कहा कि जो लोग मुस्लिमों से पाकिस्तान जाओ कहते रहते हैं वे पाकिस्तान और भारत दोनों के बारे में अज्ञान हैं. बता दें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री वरिष्ठ पत्रकार संजय अवाते द्वारा लिखित पुस्तक ‘वी द चेंज’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे.
Sharad Pawar said: Muslims who send Muslims to Pakistan are not aware about this
शरद पवार ने कहा, जब अल्पसंख्यक समुदाय का कोई व्यक्ति अपनी राय जाहिर करता है और अगर वह राय कुछ लोगों को पसंद नहीं आती है तो उस व्यक्ति से पाकिस्तान जाने के लिए कहा जाता है. उससे कहा जाता है कि उसे इस देश में रहने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा, जो कहते रहते हैं कि पाकिस्तान जाओ, ऐसे लोगों को पाकिस्तान या भारत के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को मराठा समुदाय की आरक्षण की मांग पर फैसला करने के साथ वर्तमान आरक्षण में छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को नहीं छुआ जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्या है? विभाजन से पहले यह भारत का हिस्सा था. जो लोग उस वक्त थे, सभी भारतीय थे उस वक्त. मगर विभाजन के दौरान दोनों तरफ के लोग इधर-उधर गये. उन्होंने कहा कि जब मैं आईसीसी का प्रेसीडेंट था, तब कई बार मुझे पाकिस्तान जाने का मौका मिला.