शरद पवार का बड़ा बयान, ‘महाविकास अघाड़ी आज है, लेकिन कल का कुछ कह नहीं सकते’

0
106

TIO BHOPAL

क्या महाराष्ट्र की राजनीति में नया भूचाल आने वाला है? क्या वाकई अजित पवार एनसीपी को तोड़कर भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं? क्या यहां किसी भी वक्त मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं? शरद पवार, उद्धव ठाकरे और संजय राउत के ताजा बयानों के बाद यह चर्चा गर्म है। यहां पढ़िए महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी हर अपडेट

शरद पवार ने महाविकास अघाड़ी दलों के साथ चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव या 2024 में लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर उन्होंने कहा, आज हम महा विकास अघाड़ी का हिस्सा हैं और साथ मिलकर काम करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन केवल इच्छा ही हमेशा पर्याप्त नहीं होती। सीटों के बंटवारे पर समस्या है या नहीं, इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है।

शरद पवार ने साफ कहा कि आज महाविकास अघाड़ी है, लेकिन कल क्या होगा, कुछ कह नहीं सके।

जो एनसीपी तोड़ेगा, उस पर होगी सख्त कार्रवाई: पवार

एनसीपी से अलग होकर अजित पवार और उनके समर्थक विधायकों के भाजपा में शामिल होने की चर्चाओं के बीच शरद पवार ने पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। पवार ने कहा है, ‘अगर कोई अलग होने की कोशिश कर रहा है, तो यह उनकी रणनीति है और वे ऐसा कर रहे होंगे। अगर हमें कोई स्टैंड लेना है, तो हम कड़ा रुख अपनाएंगे।’

क्या खतरे में है महाराष्ट्र की शिंदे सरकार

एकनाथ शिंदे समर्थक बागी विधायकों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इंतजार हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिदे गुट के 16 विधायकों की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हफ्ते भर में आने की उम्मीद है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।

पिछले साल शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास आघाड़ी की सरकार जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे गुट की ओर से 16 विधायकों की सदस्यता की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। यदि संविधान पीठ के फैसले में इन 16 विधायकों की सदस्यता को अवैध ठहराया जाता है तो अभी चल रही एकनाथ शिदे सरकार खतरे में पड़ सकती है।

उद्वव ठाकरे बोले- हम चुनाव के लिए तैयार

इस बीच, उद्धव ठाकरे और उनके करीबी संजय राउत ने महाराष्ट्र में चुनावों की बात कही है। राउत ने दावा किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री और उनके 40 विधायकों की सरकार 15 से 20 दिन में गिर जाएगी। अब यह तय होना है कि कौन इस पर हस्ताक्षर करेगा। वहीं उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि महाराष्ट्र में किसी भी समय चुनाव हो सकते हैं और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।