शेयर मार्केट : आर्थिक आंकड़े की चाल तय करेंगे तिमाही नतीजे

0
277

मुंबई। अगले सप्ताह शेयर बाजार की घरेलू चाल और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, प्रमुख कंपनियों की चौथी तिमाही के त्रैमासिक नतीजे, वैश्विक बाजारों के रुख, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन मिलकर तय करेंगे।

अगले सप्ताह जिन कंपनियों के तिमाही नतीजे जारी होंगे, उनमें आईटी दिग्गज इंफोसिस अपनी चौथी तिमाही के नतीजे शुक्रवार (13 अप्रैल) को जारी करेगी। वीएसटी इंडस्ट्रीज और रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर अपनी चौथी तिमाही के नतीजे गुरुवार (12 अप्रैल) को जारी करेंगे।

व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, सरकार औद्योगिक उत्पादन के फरवरी के आंकड़े गुरुवार (12 अप्रैल) को जारी करेगी। देश के औद्योगिक उत्पादन में साल-दर-साल आधार पर जनवरी में 7.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी। वहीं, गुरुवार को ही सरकार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति के मार्च के आंकड़े जारी करेगी।

अखिल भारतीय सामान्य सीपीआई मुद्रास्फीति दर फरवरी में पिछले चार महीनों के सबसे निम्नतम स्तर 4.44 फीसदी पर थी, जबकि जनवरी में यह 5.07 फीसदी पर थी। वैश्विक मोर्चे पर, अमेरिका की गैर कृषि वेतन आंकड़े और बेरोजगारी के मार्च के आंकड़े शुक्रवार (13 अप्रैल) को जारी किए जाएंगे।

अमेरिका की कोर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के मार्च के आंकड़े तथा कच्चे तेल की इंवेंट्री के आंकड़े बुधवार (11 अप्रैल) को जारी किए जाएंगे। अमेरिका की फेडरल ओपन मार्केट कमिटी (एफओएमसी) की बैठक के मिनट्स बुधवार (11 अप्रैल) को जारी किए जाएंगे।