शिमला: गहरी खाई में गिरी बस, 7 यात्रियों की मौत, 12 घायल

0
408

शिमला: हिमाचल प्रदेश शिमला से करीब 70 किलोमीटर दूर सोलन – राजगढ़ में नईनेती के निकट एक गहरी खाई में एक निजी बस के गिर जाने के कारण सात लोगों की मौत हो गयी और 12 गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि यह वाहन मानव से राजगढ़ की ओर जा रहा था और उसी समय खाई में गिर गई.
Shimla: Bus collapses in deep ditch, 7 passengers die, 12 wounded
उन्होंने बताया कि ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. हादसे में सात लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है और घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया. साथ ही शव भी बरामद कर लिये गये हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर के सनोरा के पास बस गहरी खाई में लुढ़कते हुये चली गई. घटना के दौरान कई यात्रियों के सिर बस में टकरा जाने से जिससे उनको गहरी चोट लग गई. जब तक राहत और बचाव का काम शुरू होता 7 यात्रियों की मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाला है.