सीबीआई विवाद पर सामना के जरिए शिवसेना ने भाजपा पर बोला हमला, अस्थाना को बताया भाजपा का शार्प शूटर

0
171

मुंबई। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में इस बार सीबीआई विवाद के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। ‘सामना’ के संपादकीय में सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को बीजेपी का शार्प शूटर बताया है। मंगलवार को छपे इस संपादकीय में लिखा है, ‘गुजरात काडर के एक अधिकारी राकेश अस्थाना मोदी-शाह के अत्यन्त विश्वसनीय हैं। इसमें कोई आपत्तिजनक नहीं है लेकिन अस्थाना की ईमानदारी सवालों के घेरे में है। वह बीजेपी के शार्प शूटर की तरह काम कर रहे हैं।’
Shiv Sena tells BJP over attack on CBI dispute, tells Asthana Attack Sharp shooter of BJP
सामना ने जब सीबीआई, आरबीआई और ईडी की प्रतिष्ठा दांव पर हैं ऐसे समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जापान यात्रा पर जाने की भी निंदा की। ‘सामना’ ने दावा किया, ‘यह खुलेआम कहा जाता है कि अस्थाना ने नीतीश कुमार को बिहार के बदनाम सृजन घोटाले से बचाया था और उसी दबाव के चलते नीतीश कुमार को लालू प्रसाद यादव का साथ छोड़ने पर मजबूर कर उन्हें बीजेपी कैंप में धकेला गया था। सृजन घोटाले करीब 2500 करोड़ रुपये का घोटाला था और नीतीश कुमार पर तब आरोप लगे थे। आगे चारा घोटाले में लालू यादव को गिरफ्तार करनेवाले यही अस्थाना थे।’

शिवसेना के मुखपत्र ने याद दिलाया कि तत्कालीन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्थाना को गोधरा केस में जांच प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था। इसके बाद अस्थाना ने आसाराम मामले की भी जांच की और विवादास्पद आसाराम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का फैसला किया। सामना ने आरोप लगाया, ‘मतलब बीजेपी नेताओं को जैसा चाहिए, वैसा वे करते गए और मोदी ने उन्हें सीबीआई का स्पेशल डायरेक्टर नियुक्त कर उसी सेवा का पुरस्कार दिया।’