पाक सेना प्रमुख पर शिवसेना का हमला, कहा- पाक से बोली नहीं गोली से होना चाहिए व्यवहार

0
204

मुंबई। पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कश्मीर मुद्दे का जिक्र करने के बाद भारत में विपक्षी दलों ने सरकार से जवाब मांगने शुरू कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ मतभेद जाहिर कर चुकी शिवसेना ने भी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। पार्टी के नेता संजय राउत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ बोली का नहीं गोली का व्यवहार करना चाहिए।
Shiv Sena’s attack on Chief of Pak Army, said- Pak should not be shot from Pakal behaviors
केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान सेना प्रमुख ने धमकाया है, पीएम और रक्षा मंत्री से इस बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाएगा। हम पीएम से इस बारे में पूछना चाहते हैं।’

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो व्यवहार करना चाहिए, वह व्यवहार बोली का नहीं गोली का करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर हमला किया, ‘सरकार के पांच साल पूरे होने वाले हैं। जब आपने वोट मांगे थे तब यह वादा किया था और हमने आपके लिए तालियां बजाई थीं। वह ताकत अब कहां गई है?’ गौरतलब है कि बाजवा ने पाकिस्तान में नई सरकार के गठन के बाद शांतिपूर्ण संबंधों की भारत की उम्मीदों से उलट कहा है, ‘मैं ‘भारत के कब्जे वाले कश्मीर’ के लोगों को सलाम करता हूं, जो मजबूती के साथ खड़े हैं और पूरी बहादुरी के साथ लड़ रहे हैं।