भोपाल TIO
पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान बना हुआ है। लगातार छठे दिन भी प्रदेश के 80 फीसदी हिस्से में बारिश हुई। कहीं तेज तो कहीं धीमी। सबसे ज्यादा दमोह में 18 सेमी बारिश रिकॉर्ड हुई। यहां खर्राघाट पुल डूब जाने से जबलपुर से संपर्क टूट गया और 20 गांवों में आने-जाने का रास्ता बंद हो गया। दमोह और तेंदूखेड़ा आने वाले ग्रामीणों को अब 20 किमी का चक्कर काटकर आना पड़ रहा है। धर मंदसौर में बीते चौबीस घंटे में 3.3 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। यहां शिवना नदी उफान पर है।
अगले तीन दिन ऐसी ही बारिश
वरिष्ठ माैसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि जाे सिस्टम उत्तरी मध्यप्रदेश के सेंट्रल में था वाे दक्षिणी उत्तर प्रदेश की अाेर शिफ्ट हाे गया है। एेसे में राजधानी समेत राजगढ़, विदिशा समेत प्रदेश के कई शहरों में दो-तीन दिन तक ऐसी ही बारिश होगी। चंबल के कैचमेंट एरिया और क्षेत्र में लगातार बारिश से हनुमान पाला डेम ओवरफ्लो हो गया। यहां बीते साल के मुकाबले 4 जुलाई तक 15.6 इंच बारिश हो चुकी है।