शिवकुमार शर्मा व अन्य कलाकारों ने तबला उस्ताद को किया याद

0
464

हितेंद्र दीक्षित, TIO

मुंबई में उस्ताद अल्लाक्खां साहेब के सौवे जन्मोत्सव के अवसर पर उनके साहब जादे व मेरे गुरु भाई जाकीर भाई व पंडित शिवकुमार शर्मा के नेतृत्व में अब्बाजी का धव्ज ढोल धमाकों के साथ एनसीपीए में लाया गया।

यकीनन पंजाब घराने के खलिफा उस्ताद अल्लाक्खां साहेब, अब्बाजी ने तबले को अपनी सोच से बहुत प्रसिद्ध किया।