गोविंद के गढ़ दबोह में शिवराज ने फैलाई झोली, कहा-एक बार जिता दो

0
243

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ गोविंद सिंह को पटकनी देने के लिए उनके क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा है। जनआशीर्वाद यात्रा लेकर भिंड जिले के लहार पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता से कहा कि दबोह गांव में सभाा संबोधित करते हुए कहा कि लहार बार-बार हार जाते हैं, एक बार आशीर्वाद दे दो। यहां भाजपा पिछले 6 बार से लगातार हार रही है।
Shivraj laughs at Gobind’s garrison Daboha, say, live once
मुख्यमंत्री ने लहार के भाटन ताल पर सभा में डॉ. गोविंद सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, यहां हमारा विधायक नहीं है, जो विधायक हैं, उनकी काम में रुचि नहीं है। वो जो काम हम करते हैं उसका श्रेय खुद लेते हैं। कहते हैं अस्पताल मैंने बनवाया, सड़कें मैंने बनवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार दिल्ली में, भोपाल में। काम आपने कहां से करा दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा यह कसक जरूर रह गई कि यहां भाजपा जीत नहीं पाई। मुख्यमंत्री ने कहा इस क्षेत्र के विकास में कोई बाधक है तो वह यहां के विधायक हैं। वे नहीं चाहते कि विकास का कोई काम हो। वे तो सरकार को बदनाम करने के लिए काम अटकाते हैं। लहार की सभा में पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, पूर्व विधायक रसाल सिंह, मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, अर्पित मुदगल, रामकुमार महाते आदि मौजूद रहे।

गोविंद को हराने भागीरथ ने फैलाई झोली
डॉ गांविद सिंह को हराने के लिए मुख्यमंत्री ने जनता से आशीर्वाद मांगा है। वहीं उनके साथ भिंड सांसद भागीरथ प्रसाद ने भी वोटों के लिए जनता के सामने झोली फैलाई। खास बात यह है कि भागीरथ प्रसाद को डॉ गोविंद सिंह की राजनीति में लेकर आए थे। पहली बाद उन्हें कांग्रेस से टिकट डॉ सिंह ने ही दिलवाया था। बाद में लोकसभा टिकट दिलाने में सिंह की भूमिका रही, लेकिन वे टिकट मिलने के बाद भाजपा में शोमिल हो गए। भाजपा में उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं मिला रहा है।