शिवराज के मंत्री ने दिग्गी पर कंसा तंज: कहा- पूर्व सीएम ने वजूद दिखाने किया प्रदर्शन

0
270

भोपाल। भव्य प्रदर्शन के साथ अपनी गिरफ्तारी देने राजधानी पहुंचे मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रदर्शन को लेकर शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मैं पप्पू गांधी से कहना चाहता हूं कि वे दिग्विजय सिंह की ऐसी गत न बनाएं। दिग्विजय सिंह ने यह प्रदर्शन कांग्रेस में खुद के वजूद को दिखाने के लिए किया है।
Shivraj’s minister said, on the Diggy, the Kansa tang: the former CM showed the existence of the demonstration
गौरतलब है कि सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह को देशद्रोही कहा था। इसी बात पर दिग्विजय सिंह ने जवाब देते हुए 21 जुलाई को पत्र लिखा था और गिरफ्तारी की बात कही थी 26 जुलाई दिग्विजय सिंह भोपाल के टीटी नगर में कार्यकतार्ओं के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे थे।

मंत्री विश्वास सारंग ने उनके इसी रवैये पर तंज कसा है और कहा है कि ये सिर्फ इसलिए किया है क्योंकि वे दिखाना चाहते हैं कि कांग्रेस में इनका वजूद आज भी है। मंत्री यहीं नहीं रुके और उन्होंने राहुल गांधी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का नागरिक होने के नाते, मैं पप्पू गांधी से कहना चाहता हूं कि वे दिग्विजय सिंह की ऐसी गत न बनाएं।

उन्होंने कहा एक राष्ट्रीय नेता को सीडब्ल्यूसी की 40 नेताओं की लिस्ट में जगह नहीं देने के कारण ही दिग्विजय सिंह ने यह प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन हमारे खिलाफ नहीं बल्कि कांग्रेस के पप्पू गांधी के खिलाफ है और यह प्रदर्शन भी कांग्रेस को हिलाने के लिए ही किया गया है।