बालाघाट। प्रदेश के कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन का एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है। शिकायत के मुताबिक वीडियो में मंत्री लोगों से चुनाव में 10 हजार साड़ियां कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी को बुलवाकर बंटवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
Shivraj’s minister says video of Viral, 100 crore contract to bring agricultural minister’s post
वह 100 करोड़ के ठेके पर कृषि मंत्री का पद लाने की बात भी कह रहे हैं। हालांकि यह वीडियो कब का है और किस जगह का है। इसका जवाब किसी के पास नहीं है। इस मामले में पूर्व सांसद व सपा नेता कंकर मुंजारे ने चुनाव आयोग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने इसे राजनीतिक स्टंट बताया है।
इनका कहना है
गौरीशंकर बिसेन का वीडियो वायरल होने से विधानसभा चुनाव में उनकी साजिश सामने आई है। इसकी कांग्रेस प्रवक्ता विशाल बिसेन ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।
– राजा सोनी, कार्यकारी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बालाघाट
ये सब राजनीतिक स्टंट है, अभी विधानसभा चुनाव हैं, ये हमें और पार्टी को बदनाम करने की कोशिश है। इसका विधानसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं और जिले की किसी विधानसभा से भी नहीं है। किसी भी चीज को तोड़मरोड़कर पेश करना विपक्ष का और खासकर कंकर मुंजारे का स्वभाव है। वीडियो जो होता है, विश्वसनीय नहीं होता है।
-गौरीशंकर बिसेन, कृषि मंत्री