गुना। भारतीय जनता पार्टी के एक और विधायक का विवादित बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश के गुना से बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य ने महिलाओं को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसमें वह महिलाओं को बच्चे पैदा करने को लेकर नसीहत देते नजर आ रहे हैं. विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि महिलाएं बांझ रहें, मगर ऐसे बच्चे को जन्म न दें, जो संस्कारी न हो और जो समाज में विकृति पैदा करते हों.
Shivraj’s MLA’s controversial statement said, women should remain barren, but do not create children who are not culturally
कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि ‘ कांग्रेस गरीबी हटाओ के नारे के साथ आई, मगर उसने गरीब को ही हटा ही दिया. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में गलत नीतियां बनाने वाले नेता पैदा हुए. महिलाएं बांझ रहें, मगर ऐसे बच्चे पैदा न करें जो न तो संस्कारी हों, और समाज में विकृति पैदा करते हों.’ बता दें कि बीजेपी विधायक ने यह बात बुधवार को कही.
बीजेपी विधायक पन्नालाल शाक्य वही हैं, जिन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर भी सवाल उठाया था. पन्नालाल शाक्य ने कहा था, ‘विराट ने पैसा भारत में कमाया, लेकिन विवाह संस्कार करवाने के लिए उन्हें हिन्दुस्तान में कहीं जगह नहीं मिली. हिन्दुस्तान इतना अछूत है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवान राम, भगवान कृष्ण, विक्रमादित्य, युधिष्ठिर का विवाह इसी भूमि पर हुआ है. आप सबके भी हुए होंगे या होने वाले होंगे. मगर हममें से विवाह करने के लिए कोई विदेश नहीं जाता. (कोहली) उन्होंने पैसा यहां कमाया और विवाह में अरबों रुपये वहां (इटली) खर्च किए.
पहले खुद संस्कारवान बनें
उल्लेखनीय है कि विधायक पन्नालाल शाक्य खुद कितने संस्कारवान व सभ्य हैं उनके द्वारा दिए गए अधिकतर बयान हमेशा विवादों में रहते हैं। न उनका भाषा में नियंत्रण है न कभी किसी के लिए सम्मान पूर्वक शब्दों का इस्तेमाल किया है कभी किसी को देशद्रोही बना देते हैं तो कभी कहते हैं ब्यायफ्रेंड बनाना छोड़ दे लड़किया। ऐसे विधायक पर पार्टी को लगाम लगानी चाहिए। ताकि समाज का माहौल खराब न हो और पार्टी को भी नुकसान नहीं पहुंचे। बात सुनी उसकी जाती है जो जीवन में पहले अपने ऊपर अमल करें।
शशी कुमार केसवानी