भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चौंकाने वाले बयान दिया है, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुख्यमंत्री पद से उनकी विदाई होने वाली है. आनंद संस्थान के एक कार्यक्रम में अपने भाषण के अंत मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुनिया में कुछ भी परमानेंट नहीं है और मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री के इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
Shocking statement of Shivraj Singh: Whoever can sit on CM’s chair
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज के बयान पर कहा यह हकीकत उनकी समझ में आने लगी है. अभी चुनावों में वक्त है लेकिन शिवराज सिंह अभी से हताश होने लगे है. वहीं शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि कुछ नेता प्रदेश में सिर्फ़ चुनाव के समय दिखते है, बाकी समय अपने तुगलकी महलों में बिताते हैं.
उनको लगता है कि कॉमन मैन को क्या पता चलेगा. एक फिल्म में मैंने सुना था, नेवर अंडरेस्टिमेट द पावर आॅफ कॉमन मैन. जनता को पता है कि कौन उनके साथ हमेशा रहा है, और हमेशा रहेगा. मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर में विधानसभा के चुनाव होंगे. कांग्रेस पूरी कोशिश में जुटी है कि डेढ़ दशक से सत्ता पर काबिज बीजेपी को हटाया जाए.