शोपियां मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

0
186

जम्मू-कश्मीर

जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें दो आतंकियों को मार गिराया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाबलों को शोपियां जिले के अवनीरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था।

इसके बाद सेना ने फौरन तलाशी अभियान शुरू किया और इलाके की घेराबंदी कर दी। इस बीच आतंकियों ने जवानों पर हमला कर दिया। बदले में जवाबी कार्रवाई शुरू की गई जिसमें दो आतंकी मार गिराए गए। फिलहाल आतंकवादियों की पहचान नहीं हुई है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।