शोपियां हमला: हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू ने दिया था तीन दिन का वक्त…

0
650

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने कायरता दिखाते हुए 3 पुलिसकर्मियों की अगवा कर हत्या कर दी। तीनों पुलिसकर्मियों के गोलियों से छलनी शव कापरान गांव के एक जंगल से बरामद किए हैं। इनके नाम फिरदौस, कुलवंत सिंह और निसार अहमद बताए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, जिन आतंकियों ने इन्हें अगवा कर मौत के घाट उतारा है उन्होंने हाल ही में तीनों पुलिसकर्मियों को नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी। इसी के बाद इस निर्मम घटना को अंजाम दिया गया है। घटना में हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू का नाम सामने आया है।
Shopian attack: Hizbul commander Riyaz Naiku gave three days time …
बता दें कि नाइकू ने ही 12 मिनट के एक विडियो के जरिये अपहरण की जिम्मेदारी ली थी। उसने विडियो में आतंकियों के सभी परिजनों को रिहा करने के लिए तीन दिन का वक्त भी दिया था। यही नहीं कुछ दिन पहले हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने भी पोस्टर और वॉट्सऐप मेसेज के जरिए पुलिसकर्मियों को इस्तीफा देने, नहीं तो अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जम्मू-कश्मीर के कई गांवों में इसके पोस्टर्स भी लगाए गए थे। विडियो में आतंकियों ने यह भी कहा था कि इस्तीफे की कॉपी इंटरनेट पर अपलोड की जाए। बता दें कि बीते कुछ समय से जम्मू-कश्मीर पुलिसकर्मियों या उनके परिजनों को आतंकियों द्वारा अगवा किए जाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

14 परिजनों की हुई थी रिहाई
आतंकियों से पुलिसकर्मियों के परिजनों की रिहाई के लिए सुरक्षबलों ने आतंकियों के रिश्तेदारों को भी छोड़ा था। कुछ समय पहले ही आतंकी संगठन हिज्बुल ने पुलिसकर्मियों के 14 परिजनों को छोड़ दिया था। इसकी शुरूआत हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रियाज नायकू के पिता समेत आतंकियों के चार रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के बाद हुई थी।

जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकियों के रिश्तेदारों की रिहाई के बाद हिज्बुल ने अगवा किए 14 लोगों को आजाद कर दिया था। आतंकियों ने अगवा किए गए सभी 14 लोगों का सोशल मीडिया पर अलग-अलग विडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे पूर्व डीजीपी एसपी वैद से यह अपील करते देखे गए थे कि आतंकियों के परिजनों को परेशान न किया जाए।

कौन है रियाज नायकू?
रियाज नायकू उर्फ मोहम्मद बिन कासिम सेना की हिटलिस्ट में काफी ऊपर है। उसे अ++ श्रेणी का आंतकी बताया गया है। बांदीपोरा का रहने वाला नायकू 2010 से कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल है। रियाज नायकू को कट्टर आतंकियों के बीच उदारवादी चेहरा माना जाता रहा है। 29 साल के रियाज नायकू को हिजबुल कमांडर सबजार बट की मौत के एक दिन बाद ही नया कमांडर नियुक्त कर दिया गया था।