Shravan Maas 2019 : श्रावण माह के पहले ही दिन शिवालयों में लगी भक्तों की भीड़

0
600

इंदौर

शिव आराधना का श्रावण मास उनके पुत्र गणेश के दिन आज बुधवार से शुरू हो गया। सभी शिवालयों में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पित करने के लिए सुबह से ही भक्त पहुंच रहे हैं। इस बार तिथियों में घट-बढ़ के बावजूद श्रावण माह पूरे 30 दिन का है। महीने का समापन 15 अगस्त को रक्षाबंधन के साथ होगा। इसमें चार सावन सोमवार भी आएंगे। इस अवसर पर शहर के शिव मंदिरों में विभिन्न आयोजन और कई व्रत-त्योहार भी होंगे।

पहला श्रावण सोमवार 22 जुलाई, दूसरा 29 जुलाई, तीसरा 5 अगस्त और चौथा 12 अगस्त को है। श्रीमती अवंतीबाई गेंदालाल विजयवर्गीय पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के राजेश विजयवर्गीय ने बताया कि सावन माह में शिव धुन में शिवधाम परदेशीपुरा रमेगा। इसमें प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे ब्रह्म मुहूर्त में मंगल आरती होगी। सुबह 8 बजे भगवान का सहस्त्रधारा अभिषेक होगा। साथ ही 31 हजार पार्थिव शिवलिंगों का पूजन भी होगा। भगवान महादेव को भांग-धतूरे और अन्य सामग्री का भोग भी लगाया जाएगा।

श्रावण माह के प्रमुख व्रत-त्योहार
20 जुलाई : श्रावणी चतुर्थी व्रत।
22 जुलाई : प्रथम श्रावण सोमवार।
29 जुलाई : सोमप्रदोष व्रत और द्वितीय श्रावण सोमवार।
1 अगस्त : श्रावण हरियाली अमावस।
3 अगस्त : हरियाली-सिंधारा तीज।
5 अगस्त : नागपंचमी और तृतीय श्रावण सोमवार।
12 अगस्त : सोमप्रदोष व्रत व चतुर्थ श्रावण सोमवार।
15 अगस्त : रक्षाबंधन और गायत्री जयंती।