भारत के 4 विकेट गिरे, श्रेयस अय्यर ने करियर के 16वें मैच में पहला शतक लगाया; राहुल का अर्धशतक

0
195

स्पोर्ट्स डेस्क

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत के लोकेश राहुल और केदार जाधव क्रीज पर हैं। श्रेयस अय्यर ने करियर का पहला शतक लगाया। वे 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पहला शतक करियर के 16वें मैच में लगाया। अय्यर ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। राहुल ने वनडे में अपना 7वां अर्धशतक लगाया।

इससे पहले कप्तान विराट कोहली 51 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने करियर का 44वां अर्धशतक लगाया। कोहली ने अय्यर के साथ 102 रन की साझेदारी की। उन्हें ईश सोढ़ी ने बोल्ड कर दिया। पृथ्वी शॉ 20 और मयंक अग्रवाल 32 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। पृथ्वी और मयंक ने वनडे में डेब्यू में किया।

 

एक और बड़ा ओवर

40वां ओवर फेंकने आए टीम साउदी। उनके ओवर में अय्यर ने लगातार तीन चौके जड़े। साउदी को दोनों ही बल्लेबाज टार्गेट कर रहे हैं। इस ओवर से आए 15 रन। 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 251/3, राहुल- 44 अय्यर- 83

पृथ्वी और मयंक को रोहित-धवन की जगह टीम में रखा गया

पृथ्वी और मयंक को चोटिल शिखर धवन और रोहित शर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया। पृथ्वी नवंबर 2018 के बाद पहली बार टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं। पिछली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट खेले थे। भारतीय प्लेइंग इलेवन में मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे और नवदीप सैनी को जगह नहीं मिली। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के प्लेइंग इलेवन में मार्क चैपमैन, काइल जैमिसन और स्कॉट कुगलिन जगह नहीं बना सके।