TIO भोपाल
डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मौन उपवास किया। मौन उपवास पर बैठने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के द्वारा मेरी सरकारी की मंत्री एक गरीब परिवार में जन्मी मेरी दलित बहन पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। वो बेशर्मी से अभद्र कही बात को जायज ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि मन से मैं व्यथित और दुखी हूं। वो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वो प्राश्चित करें, ना करें। लेकिन मैं प्राश्चित करूंगा और दो घंटे मौन व्रत रख रहा हूं। इस संकल्प के साथ कि मध्य प्रदेश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान सुरक्षित रखा जाएगा। माता-बहनों के कल्याण के लिए हम समर्पित भाव से काम करेंगे।इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर में वीडी शर्मा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मौन उपवास किया।
प्रदेशव्यापी मौन धरने में भाजपा नेता सभी जिलों में धरने पर बैठकर कमल नाथ और कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं। भोपाल में महिला विरोधी कांग्रेस के पोस्टर भी लगवाए गए, जिसमें कांग्रेस द्वारा विभिन्न महिला नेताओं पर की गई टिप्पणी का उल्लेख किया गया है।