बहन हसीना के बेटे ने बताया था- कराची में ही है दाउद, पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया

0
246

TIO NEW DELHI

मोस्ट वांटेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तान में दूसरी शादी भी की थी। दाऊद की बहन हसीना पारकर के बेटे अली शाह ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) के सामने यह खुलासा किया है। अली ने एजेंसी को बताया कि दाऊद ने पहली पत्नी महजबीं को अभी तलाक नहीं दिया है और वह अभी कराची में ही रह रहा है।

अली ने NIA के सामने यह बयान सितंबर 2022 में दिए थे। इसके बाद NIA ने कई जगह छापे मारे और दाऊद के नेटवर्क से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार किया। इसके बाद एजेंसी ने कोर्ट के सामने चार्जशीट भी पेश की थी।

  1. महजबीं से एजेंसियों का ध्यान हटाना चाहता था
    दस्तावेजों के मुताबिक, अली ने NIA को बताया कि दाउद ने दूसरी शादी इस मकसद से की थी, क्योंकि वह जांच एजेंसियों का ध्यान पहली महजबीं से हटाना चाहता था। अली जुलाई 2022 में दुबई में अपने काम के सिलसिले में गया था। वहीं वह महजबीं से मिला था। इस मुलाकात में ही महजबीं ने बताया कि दाउद ने दूसरी शादी कर ली है। महजबीं भारत में अपने रिश्तेदारों से वॉट्सऐप कॉल पर बात करती है।
  2. कराची के डिफेंस एरिया में रह रहा है दाउद
    अली ने बताया कि दाउद इब्राहिम कराची में ही रह रहा है। वह गाजी बाबा दरगाह के पास डिफेंस एरिया में ही रहा है। NIA ने दावा किया था कि दाउद हवाला के जरिए बड़ी रकम उन आरोपियों को भेजता रहा है, जो भारत में डी कंपनी की आतंकी साजिशों में मदद करते रहे हैं।
  3. पाकिस्तानी महिला से की शादी, वो पठान है
    अली शाह ने कहा कि दाउद ने दूसरी शादी पाकिस्तानी महिला से की है। वह पठान है। जबकि महजबीं भारतीय है और मुंबई की रहने वाली है। पूछताछ के दौरान दाउद के भाई इकबाल कासकर ने बताया था कि महजबीं पिता से मिलने मुंबई भी आई थी।
  4. दाउद ऐसा दिखा रहा था कि तलाक लिया, पर ये फैक्ट गलत
    अली शाह ने बयान दिया था कि दाउद ऐसा दिखा रहा था कि उसने महजबीं से तलाक ले लिया है, पर यह गलत फैक्ट है। उसकी तीन बेटियां हैं। उनका नाम मारुख, मेहरीन और माजिया है। एक बेटा है, जिसका नाम मोइन नवाज है। महजबीं अली शाह की पत्नी से त्योहारों पर बात करती है। वह वॉट्सऐप कॉल के जरिए उससे बात करती है।