कोर्टयार्ड मैरियट रन टू गिव में दौड़ेंगी शहरवासियों संग छह हस्तियां

0
348

TIO भोपाल

आगामी 22 सितम्बर को आयोजित होने जा रही रन टू गिव दौड़ में खेल व ग्लैमर आदि क्षेत्रों से जुड़ी छह हस्तियां भाग लेंगी। साथ ही इसमें शहरवासी व होटल के एसोसिएट्स एवं मेहमान भी भाग लेंगे। कुल 3.3 किलोमीटर दूरी की यह दौड़ सुबह 7 बजे होटल कोर्टयार्ड मैरियट परिसर से आरंभ होगी व व्यापमं चैराहा, शिवाजी नगर, डीबी सिटी माॅल तथा पुरानी जेल रोड से होते हुए वापस होटल परिसर में आकर समाप्त होगी। दौड़ में भाग लेने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन आरंभ हो गए हैं इस हेतु मोबाइल क्रमांक 8458807072 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोर्टयार्ड बाय मैरियट, भोपाल के महाप्रबंधक विजयन गंगाधरन ने बताया कि हर वर्ष आयोजित होने वाली इस दौड़ का आयोजन भारत सहित विश्व के अन्य देशों में मौजूद मैरियट होटलों द्वारा किया जाता है। इन दौड़ों से प्राप्त राशि को दान किया जाता है। भोपाल में आयोजित दौड़ से प्राप्त होने वाली राशि को कुष्ठ रोग के क्षेत्र में कार्य कर रही राइजिंग स्टार आउटरीच संस्था को दान किया जाएगा।

उन्होंने आगे बताया कि इस दौड़ में ओलम्पियन व काॅमनवेल्थ स्कीट शूटर मैराज खान, भोजपुर क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष व ट्रस्टी अरूणेश्वर सरन सिंहदेव, मिसेस इंडिया इम्प्रेस व आईएमए, जबलपुर की ज्वाइंट सेक्रेटरी डाॅ. अबोली पांसे, बाॅडी बिल्डर व पावर वुमन आॅफ इंडिया प्रियंका वैश्य, अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के अध्यक्ष व समाजसेवी पंकज अरोरा तथा वल्र्ड ट्रांसप्लांट गेम्स 2019 की गोल्ड मेडलिस्ट अंकिता श्रीवास्तव शामिल होंगे।