भोपाल, TIO
त्वचा एवं सौंदर्य समस्याओं से परामर्श के लिए एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें डॉक्टर अंकित अग्रवाल (MBBS, MD) जाने माने त्वचा रोग एवं सौंदर्य विशेषज्ञ ने आने वाले मरीजों का अक्षय हॉस्पिटल ऋषि नगर चार इमली पर रविवार पांच मई को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सलाह देंगे व उपचार करेंगे।
जहां पर विशेष तौर पर दाद, मुंहासे, मस्से, झाइयां, लाछन, बालों का झड़ना व रूसी, शीत पित, त्वचा की एलर्जी , सफेद दाग, कुष्ठ रोग, सोरायसिस व अन्य कई समस्याओं का इलाज करेंगे व सलाह देंगे। रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 50 रुपए । प्रथम 15 मरीजों का पूर्ण रूप से निशुल्क उपचार किया जाएगा। रजिट्रेशन के लिए संपर्क करें : 0755-4029300, मो. 9993809041