भोपाल। राजधानी में अगस्त के महीने से स्मार्ट कार्ड की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके तहत वाहन चालकों को अब सभी दस्तावेजों को रखने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। उन्हें सिर्फ ट्रैफिक पुलिस द्वारा दिया गया स्मार्ट कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस ही रखना होगा।
Smart card will start getting free from the hassle of keeping documents, vehicle from August
बता दें कि अभी यह योजना इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में शुरू की गई है और अगस्त में स्मार्ट कार्ड योजना को राजधानी भोपाल और जबलपुर में चालू करने की तैयारी की जा रही है। इस योजना के लिए काउंटर शहर के प्रमुख पेट्रोल पंपों और ट्रैफिक थानों में बनाए जाएंगे। जिससे इस सुविधा का अधिक से अधिक लोग लाभ ले सकें।
बता दें कि स्मार्ट कार्ड के लिए वाहन से जुड़े सभी दस्तावेज दिखाने होंगे। साथ ही 25 रुपए का शुल्क भी जमा करना होगा। जिसके बाद करीब 15 दिन के अंदर स्मार्ट कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। जिसकी जानकारी वाहन चालक को एसएमएस के माध्यम से उसके मोबाइल नंबर पर दी जाएगी। स्मार्ट कार्ड प्रदेश के सभी जिलों में काम आएगा।