लखनऊ
अमेठी में मतदान जारी है। इस बीच भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से उनके विरोधी राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग के लिए अमेठी आए हैं। इसको लेकर स्मृति ने चुनाव आयोग को ट्वीट भी किया है। स्मृति ने लिखा कि उम्मीद है कुछ एक्शन लिया जाएगा। देश की जनता को राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति के बारे में फैसला करना है। उन्होंने एक वीडियो भी ट्वीट किया है। हालांकि, कांग्रेस ने कहा है कि राहुल गांधी फिलहाल हरियाणा में हैं। आपको याद दिला दें कि 2014 चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी की मतदान केंद्र के भीतर की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनको लेकर काफी बवाल मचा था।
महिला से जबरन कांग्रेस के पक्ष में वोट डलवाया, पीठासीन अधिकारी को हटाया गया
अमेठी जिले की गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बूथ संख्या 316 गूजर टोला पर तैनात पीठासीन अधिकारी पर एक महिला ने जबरन कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने का आरोप लगाया। जिसे भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया और आयोग से शिकायत की। मामले में तत्काल पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया।
गोंडा में पहले मतदान फिर लिया विदाई का फैसला
गोंडा जिले के बेलसर गांव में परिजनों ने मतदान करने के बाद लड़की की विदाई करने का फैसला किया है। बेलसर गांव के विनोद कुमार पाण्डेय की लड़की दीपशिखा का विवाह चौपाल सागर के पास मध नगरा गांव में राम नारायण शुक्ल के बेटे प्रदीप शुक्ल से हुआ है। जिसका गवना छह मई को होना था। जिस पर दीपशिखा के परिजनों ने मतदान करने के बाद विदाई का फैसला किया है। इस फैसले को वर पक्ष के मुखिया राम नरायन शुक्ल ने भी सहमति देते हुए मतदान के बाद लड़की की विदाई करवाने का निर्णय लिया है। मतदान के महत्व को तरजीह देने को लेकर परिजनों के द्वारा लिए इस निर्णय की सराहना पूरे इलाके में लोग कर रहे है।