इंदौर में स्वाइन फ्लू से अब तक 41 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

0
369

इंदौर। मध्यप्रदेश की वाणिज्यिक राजधानी इंदौर में स्वाइन फ्लू से हो रही मौत के आंकड़े लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। साल 2019 में अब तक 41 लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई ऐसे भी मरीज हैं जिनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
चीफ मेडिकल आॅफिसर प्रवीण जाडिया ने बताया कि जनवरी से अब तक हमने टेस्ट के लिए 644 सेंपल्स भेजे थे जिसमें से 152 मरीजों की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। 10 सेंपल ऐसे भी हैं जिनकी अभी रिपोर्ट आना बाकी है।
So far 41 patients died from swine flu in Indore, stir in the health department

उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए हमने फीवर क्लिनिक और स्क्रीनिंग सेंटर्स की संख्या को बढ़ाया है। यहां मरीज प्राथमिक उपचार करा सकते हैं।
स्वाइन फ्लू के लक्षण
– शुरूआत में जुकाम, खांसी, तेज बुखार
– सांस की दिक्कत बढ़ना
– शरीर में आक्सीजन की कमी, हाथ-पैर नीले पड़ जाना
– रोगी का बेहोश होना, फेफड़ों में निमोनिया बढ़ना
ऐसे करें बचाव
– भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें
– सामने वाला छींक रहा हो तो कम से कम एक मीटर की दूरी बना लें
– खुद अगर छींकें तो मुंह पर रुमाल रख लें
– बाहर से घर आने पर पहले साबुन से हाथ धोएं
– बाहर रहने पर चेहरे पर हाथ न लगाएं
– नमस्ते करें, हाथ न मिलाएं
– स्वाइन फ्लू का टीका लगवाएं
– जुकाम में सांस की दिक्कत बढ़ने पर डाक्टर को दिखाएं