TIO
जैकलीन फर्नांडिस मनी लॉन्ड्रिंग केस के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर संग अपने कथित रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो जैकलीन और सुकेश एक दूसरे के करीबी हैं। सुकेश ने जैकलीन को कई महंगे तोहफे भी दिए हैं। जैकलीन के फिल्मी करियर को देखें तो उन्होंने सोलो हिट के नाम पर कुछ गिनी चुनी फिल्में ही की हैं लेकिन उनके अफेयर की चर्चाओं ने हमेशा लाइमलाइट बटोरी हैं। जैकलीन की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो बहरीन के प्रिंस हसन बिन राशिद अली खलीफा को डेट करती थीं। हसन से उनकी मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी। लेकिन जब जैकलीन को साल 2011 में फिल्म ‘हाउसफुल’ मिली तो उनका रिश्ता टूट गया।
साजिद खान
इसके बाद जैकलीन का नाम साजिद खान के साथ जुड़ा। खबरें थीं कि दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे। उन्हें साथ में कई इवेंट्स में भी देखा गया लेकिन साल 2013 में साजिद और जैकलीन का ब्रेकअप हो गया।
सलमान खान
जैकलीन सलमान संग कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। दोनों एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं। सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में लॉकडाउन के दौरान जैकलीन वहीं थीं, जिसके बाद कहा गया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इसके अलावा उन्हें क्लब में एक अनजान चेहरे के साथ भी देखा गया था।
जैकलीन ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। एक रोमांटिक तस्वीर वायरल होने के बाद जैकलीन का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ रहा है। बीते दिनों सुकेश के साथ उनकी लवबाइट वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसके बाद जैकलीन ने मीडिया और फैंस से अपील की कि इस तस्वीर को वायरल न करें।