उत्कृष्ट कार्य के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ सोशल मीडिया अवार्ड

0
1391

भोपाल। भोपाल। माय एफएम द्वारा रॉ द रेस्ट्रो वार में सोशल मीडिया में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अवार्ड दिए गए। जिसमें विशेष रूप से संजन सिंह, लवलीन चटवाल, मुद्रा केसवानी, आकाश जैन, मेघा ठाकुर, शॉन सुहास कुमार, गोरखी पुरी, अंशू वेदी, ओजस्वी वर्मा, निधी शुक्ला पांडेय, रोहित पांडेय, आकाश दुबे, यश्ना तलरेजा, व अन्य कई को अवार्ड दिया गया।

इस अवसर पर सभी अवार्ड विनर्स ने अपने तजुर्बे को सेयर किए। विशेष रूप से मेघा ठाकुर, मोनिका, गोरखीपुरी, अंशू वेदी, मुद्रा केसवानी, आकाश दुबे, लवलीन चटवाल व निधी पांडेय ने अपने कई सालों का तजुर्वा सब के साथ सेयर किया।
 
इस मौके पर सोशल मीडिया से जुड़े कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन आरजे पीहू ने किया। कार्यक्रम के समापन के बाद गीत, संगीत व डांस का प्रोग्राम भी चलता रहा। साथ में खूब सेल्फी व फोटो सेशन चलता रहा।

 

इस अवसर के कुछ मनमोहक फोटो