सोनू निगम बोले कुछ होता है तो बच्‍चे बन जाते हैं भारतीय!

0
628
सोनू बीते दिनों पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए गए। वहीं देशवासी इस कदम से बेहद खुश नजर आए। ऐसे में इसके बाद से सोशल मीडिया दौर में भड़काऊ पोस्टों का सिलसिला जारी है। इस पर बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम कहते हैं कि ये समय बहुत ही नाजुक चल रहा है। ऐसे में इंडियंस बचपना न करें।
सोनू देशवासी इस वक्त भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी आक्रमक हो रखे हैं। दोनों देशों की तरफ से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कुछ ऐसी ही हालत हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस कठिन परिस्थिति में भी #सेनोटूवॉर का नारा सोशल मीडिया पर शेयर और पोस्ट कर रहे हैं। बीते दिनों पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाए गए। वहीं देशवासी इस कदम से बेहद खुश नजर आए। ऐसे में इसके बाद से सोशल मीडिया दौर में भड़काऊ पोस्टों का सिलसिला जारी है। इस पर बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम कहते हैं कि ये समय बहुत ही नाजुक चल रहा है। ऐसे में इंडियंस बचपना न करें।
यूट्यूब पर सामने आए एक वीडियो में सोनू ने कहा, ‘बहुत ही क्रिटिकल टाइम चल रहा है, मैं युद्ध के फेवर में नहीं हूं। अब स्थिति ऐसी है तो देश का जो फैसला होगा हम उसके साथ होंगे। लेकिन एक चीज मैं कहना चाहता हूं आप लोगों को। पटाखें मत फोड़िए। अभी पहली बार कुछ हुआ है और आप इंडिया..इंडिया..इंडिया कह रहे हो। भद्दे-भद्दे ट्वीट्स कर रहे हैं और सामने वाले को चिढ़ा रहे हैं। आप चिढ़ाएंगे तो वह भी चिढ़कर आएंगे। उनकी कंट्री वाले उन्हें कह रहे हैं शेम शेम। फिर वह भी आगे से कुछ करेंगे। तो इसका तो अंत ही नहीं है।
सोनू आगे कहते हैं, ‘आप पहली बॉल डालते हो और बोलते हो कि आप जीत गए, अरे पहले आगे से शॉट तो पड़ने दो। तो ये इंडियंस की मूर्खता है। हम लोग बच्चे बन जाते हैं। अच्छा देश तमीज से रहता है। आप रिस्पॉन्सिबल बनें, क्लास रखे। टीवी पर जो चल रहा है वह बच्चों वाली बातें हैं। इंडियंस के तौर पर हमें ग्रोअप होने की बहुत जरूरत है। …और ऐसे में अगर आप बदला भी निकाल रहे हैं तो तमीज से निकालिए। बेइज्जती करके और पटाखे फोड़कर ये सब नहीं करना चाहिए, मेरे खयाल से। आप लोग किसी की मौत का जश्न कैसे मना सकते हैं। हमारे मरें या किसी और के… हैं तो किसी के बच्चे, भाई और पति। वो लोग बेशक गुमराह हैं-गंदी नीयत के हैं लेकिन इंसान हैं। आप किसी के मरने पर पटाखे कैसे बजा सकते हैं।