आयोध्या विवाद पर बयानों का दौर जारी, कांग्रेस नेता सिब्बल ने कहा- सरकार चार साल से क्या कर रही थी

0
154

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या विवाद की सुनवाई जनवरी तक टालने के निर्णय के बाद सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। हिंदूवादी संगठन जहां राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से कानून बनाने की मांग कर रहे हैं वहीं, राजनीतिक दलों के नेता भी बयान देने में पीछे नहीं है। आज भी इस मसले पर सियासी बयानबाजी जारी है।
Speaking of the statements on the Ayodhya dispute, Congress leader Sibal said what the government was doing for four years
कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का बयान
कोर्ट तय करेगा कि कब अयोध्या केस की सुनवाई होगी। बीजेपी और कांग्रेस इसपर फैसला नहीं कर सकती है। अगर वे कानून बनाना चाहते हैं तो बनाएं। कांग्रेस ने उन्हें नहीं रोका है। यह मुद्दा इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि चुनाव नजदीक है। क्या वे चार साल तक सो रहे थे।

बीजेपी नेता विज बोले, रउ महान
सुप्रीम कोर्ट महान है, जो चाहे वो करे। चाहे याकूब मेमन के लिए रात के 12 बजे कोर्ट खोले, चाहे जो राम मंदिर का विषय है जिस पर लोग टक-टकी लगाए देख रहे हैं उसको तारीख पर तारीख मिले। ये तो सुप्रीम कोर्ट की मर्जी है।