PRETTY PETALS SCHOOL में बसंत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

0
896

TIO BHOPAL

PRETTY PETALS SCHOOL में बसंत उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चे पीले रंग के परिधान पहनकर आए थे। साथ ही साथ में पीले रंग का खाना भी लाए थे। इस अवसर पर बच्चों को बसंत उत्सव का महत्व भी समॐक्काया गया तथा बसंत के गीत भी सुनाए जिसमें मलिका पुखराज का लो फिर बसंत आए फूलों पर रंग लाई बच्चों ने बड़े ध्यान से सुना। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की तरफ से पीले रंग की मिठाई खिलाई ।