चंडीगढ़ के सेक्टर-44 में सेंट जेवियर स्कूल ने मंगलवार को स्थापना दिवस के अवसर पर कई रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में शिक्षक और बच्चों के अभिवावक भी मौजूद रहे।
स्कूल के स्थापना दिवस के मौके पर पपेट डांस का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी और सबका मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।