पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अपना समर्थन दिया है। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस आंदोलन को हार्दिक पटेल के युवा नेतृत्व की सख्त जरूरत है।
Stasi Yadav gave his support to Hardik, who has been giving a hunger strike, said- Strict Need of Young Leadership
बता दें कि गुजरात में पाटीदार आरक्षण और किसानों की कर्जमाफी की मांग को लेकर हार्दिक पटेल भूख हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को अनशन के 14वें दिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
उधर, हार्दिक के आंदोलन को समर्थन देते हुए तेजस्वी यादव ने एक ट्वीट में लिखा, ‘सामाजिक न्याय और क्रांति की धरती बिहार से किसानों की कर्जमाफी और सामाजिक न्याय की मांग को लेकर उपवास आंदोलन कर रहे हार्दिक पटेल भाई को हमारा पूर्ण समर्थन है।’
इस दौरान तेजस्वी ने हार्दिक पटेल के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर की है। ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है, ‘आप (हार्दिक)अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें। इस आंदोलन को आपके युवा नेतृत्व की सख़्त जरूरत है। जय युवा, जय हिंद।’
हार्दिक पटेल ने किसानों की कर्जमाफी और सरकारी नौकरियों एवं शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी वर्ग के तहत पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त को भूख हड़ताल शुरू किया था । अनशन के 10 दिन पूरे होने के बाद से ही हार्दिक पटेल का स्वास्थ्य बिगड़ता लगातार बिगड़ता जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा है कि जब तक मांगें पूरी नहीं होती, वह अनशन जारी रखेंगे।