नई दिल्ली। शेयर बाजार में वित्त वर्ष 2019-20 के पहले दिन अच्छी तेजी देखने को मिली और बाजार ने अपने अब तक के इतिहास में नया रिकॉर्ड बनाया। सेंसेक्स जहां 281 अंकों की बढ़त के साथ खुला, वहीं निफ्टी भी 11500 के पार जाकर खुला।
10.20 बजे सेंसेक्स 330 अंक बढ़कर 39 हजार के पार चला गया और निफ्टी भी 11710 के पार हो गया। वहीं बैंक निफ्टी भी नए शिखर छूने को तैयार नजर आ रहा है। आज के कारोबार में चौरतफा तेजी देखने को मिल रही है जिसमें सबसे आॅटो और मेटल शेयरों ने सबसे अधिक भागीदारी निभाई है। सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स 281 अंकों की तेजी के साथ 38,954 और निफ्टी 70 अंकों की तेजी के साथ 11,694 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में एनर्जी, मेटल, पीएसयू बैंक, आॅटो, इंफ्रा, आईटी और फार्मा समेत सभी प्रमुख सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि विनिमय कारोबार आज पूरी तरह से बंद है।
इन शेयरों में तेजी
जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उनमें लक्ष्मी विलास बैंक, टाटा स्टील, वेलस्पून कॉर्प लिमिटेड, ईआईएच लिमिटेड और इंडिया सीमेंट शामिल हैं। निफ्टी में टाटा मोटर्स, वीईडीएल, हिंडाल्को, टाटा स्टील और गेल के शेयरों में तेजी का माहौल देखने को मिला। बैंकिंग शेयरों में आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 1.74 फीसदी की बढ़त को साथ कारोबार कर रहा है जबकि प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.49 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा हैं। बैंक शेयरों में तेजी के चलते बैंक निफ्टी 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 30,604.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
आज के कारोबार में आॅटो, मेटल, आईटी, रियल्टी, फार्मा और मीडिया शेयरों में जोरदार बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी का आॅटो इंडेक्स 1.79 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.34 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.39 फीसदी, मेटल इंडेक्स 2.61 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.26 और मीडिया इंडेक्स 0.33 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।