विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर पथराव, भाई और बहू बाल बाल बचे

0
237

TIO छतरपुर

महाराजपुर विधायक नीरज दीक्षित की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने पथराव कर दिया। उनके वाहन में विधायक तो नहीं थे लेकिन उनके छोटे भाई और बहू बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक नीरज दीक्षित के छोटे भाई धीरज दीक्षित पत्नी के साथ छतरपुर से गृह ग्राम उर्दमऊ जा रहे थे।

बुधवार रात करीब 9:30 बजे उनका वाहन गढ़ी मलहरा की बीच बस्ती में पहुंचा तभी अज्ञात हमलावरों ने वाहन पर पथराव कर दिया। हमलावर कट्टे से फायर करने के लिए भी धमका रहे थे। विधायक के भाई धीरज दीक्षित खुद का बचाव कर मौके से निकले और सीधे थाने पहुंचे जहां घटना की शिकायत दर्ज कराई जा रही है। बड़ा मलहरा उपचुनाव में व्यस्त विधायक नीरज दीक्षित भी घटना की जानकारी लगते ही गढ़ी मलहरा पहुंच गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी है।