पटना: बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. विशेष राज्य का दर्जा पर नीतीश कुमाक के बयाने के बाद अब बिहार के अन्य नेताओं के बीच भी होड़ लग गई है. मंगलवार को नीतीश कुमार ने राज्य को विशेष सहायता की मांग के लिए केंद्रीय वित मंत्री अरुण जेटली को खत लिखा. इसके तुरंत बाद मोदी सरकार में सहयोगी और लोजपा प्रमुख केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग का समर्थन किया है.
Striking attack on Nitish and Sushil: the special state status demanded by Trump!
जैसे ही रामविलास पासवान ने राज्य को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग का समर्थ? किया, वैसे ही राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने रामविलास पासवान सहित सीएम नीतीश और सुशील मोदी पर हमला बोल दिया. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूछा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे हैं क्या?
तेजस्वी ने ट्वीट किया और कहा कि ‘नीतीश कुमार, रामविलास पासवान और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा विपक्ष से मांग रहे हैं या फिर किसी अदृश्य भूत-प्रेत से…केंद्र और राज्य में आपकी सरकार है. फिर ये मांगने की नौटंकी, किससे? जनादेश चोरी करने के बाद भी ये अवसरवादी लोग विकास नहीं करने के बहाने ढूंढ रहे हैं.’ तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके.
उन्होंने एक और ट्वीट किया और इस बार भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने लिखा- नीतीश कुमार और सुशील मोदी बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप से मांग रहे है क्या? जनता को बेवकूफ समझा है क्या? सीधे मोदी जी को कहने में डर लगता है क्या? नीतीश चाचा, चंद्रबाबु नायडू जी की तरह रीढ़ की हड्डी सीधी रख बतियाईये. बिहार का हक मांग रहे हैं, कौनो भीख नहीं.’