TIO BHOPAL
राष्ट्रीय संस्थान क्षितिज के द्वारा नवोदित कवियों के लिए एक बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम का भोपाल में आयोजन किया गया । जिसमें शहर से कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।क्षितिज की संस्थापिका श्रीमती रंजीता सहाय अशेष ने बताया कि काफी उत्साहित होकर कवि कवयित्रियों ने अपने जज्ब़ात,अपने भावों को कविता के माध्यम से व्यक्त किया । जी.एम.पी सेशन नवोदित कवियों को कुछ नया सीखाने के लिए क्षितिज द्वारा आयोजित किया गया। इसमे ग्रूमिंग सेशन श्रीमती रंजीता सहाय अशेष ने लिया जो खुद के.एफ.एल क्षितिज फैशन लाइफस्टाइल की नैशनल डायरेक्टर हैं और मोटीवेशन वर्क शॉप वरिष्ठ पत्रकार शशी केसवानी ने लिया एवं काव्य के बारीकियों के बारे में प्रकाश साकल्ले जो माखनलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं ने बहुत ही खूबसूरत तरीके से नवोदित कवियों को समझाने का प्रयास किया। कार्यक्रम को संचालन श्रीमती मेधावी चौरे जी ने किया जो खुद एक जानी-मानी लेखिका हैं और साथ ही के. एफ .एल मिसेज इंडिया क्लासिक की फर्स्ट रनर अप हैं ।
कार्यक्रम में डॉ रेनू ने शिरकत की, शकार्यक्रम में भोपाल की चर्चित शख्सियत डॉ रेनू खरे,एम पी लाइव के सी.इ.ओ श्री आयूष मिश्रा और प्रसिद्ध अधिवक्ता मदन नंदन सहाय मौजूद रहे । ऐशलिषा ,गीता, नीता , शालू, योगेंद्र , आसिफ़, नीलेश, रियाना,शुभम आदि नवोदित कवियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।अपने सुरीले गाने से मास्टर स्वरित ने पूरे माहौल को बहुत ही खूबसूरत बना दिया था उनके द्वारा गाया गया गाना “केसरिया” सबको काफी पसंद आया। इसमें काव्य पाठ के अलावा क्षितिज परिवार ने केक काटकर क्षितिज लिट फेस्ट 2022 कि सक्सेस पार्टी कि और क्षितिज के पांचवे साल के कदम को उत्साह पूर्वक सेलिब्रेट किया।
अंत में क्षितिज की संस्थापिका श्रीमती रंजीता सहाय अषेश ने टीम को धन्यवाद दिया।