नई दिल्ली
राजधानी नई दिल्ली के हसल कोवर्क कड़कड़डूमा मे हिंदी हाउस द्वारा आयोजित हिंदी उर्दू काव्य को समर्पित कार्यक्रम परवाज़ सफलतापुर्वक संपन्न रहा। परवाज़ कार्यक्रम में हिंदी उर्दू भाषा के माध्यम से कवियों और शायरों ने अपना हाल-ए-दिल बयाँ किया। हसल कोवर्क में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में हिंदी हाउस, साधक संगीत अकादमी, हसल कोवर्क कैफ़े के सदस्य मौजूद रहे साथ ही रचनाकारों ने एक – दूसरे से अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम में हिंदी हाउस के को फाउंडर सौरभ श्रीवास्तव, एडिटर रूपेंद्र सिंह, टेक्निकल और डिजिटल हेड मोहम्मद अत्यब मौजूद रहे। साधक अकादमी की ओर से संगीतकार राजा सिंह ने भी अपने अनुभव रचनाकारों के साथ साझा किए। सभी कवियों और शायरों की एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति के पश्चात साधक अकादमी से आये राजा सिंह ने सभी युवा कलमकारों और कलाकारों का उत्साह वर्धन करते हुए सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में अतिथियो की संख्या बता रही थी की कार्यक्रम हिंदी हाउस का है। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने भी अपने अनुभव साझा किए और हिंदी हाउस के साहित्य को समर्पित और युवाओं के उत्साहवर्धन के लिए सराहना की। हिंदी उर्दू के कवियों और शायरों ने अपने हर्फ़ और ज़ज़्बात के माध्यम से महफ़िल में चार चाँद लगाते हुए हाल-ए-दिल बयाँ किया। साहित्य के साथ संगीत का मिलन भी बेहतरीन था। सुर ताल और शब्दों का मेल और उन्हें अनुभव करना अद्वितीय रहा।