ताजमहल के बदलते रंग पर सुको ने पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को लगाई फटकार

0
796

नई दिल्ली: ताजमहल का रंग बदलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण विभाग को फटकार लगाई है. वहीं एएसआई ने काई और गंदी जुराबों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि 1996 में पहली बार ताजमहल को लेकर आदेश जारी किया लेकिन 22 साल बाद भी कुछ नहीं हुआ.
Suko rebukes Archaeological Survey Department on changing colors of Taj Mahal
एएसआई के ये कहने कि ताजमहल को काई और कीड़े-मकोड़े (इंसेक्ट) से नुकसान हो रहा है इस पर सुप्रीम कोर्ट नाराज हो गया. अरक ने कहा कि ताजमहल पर काई उड़कर जमा हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने अरक को फटकार लगते हुए पूछा कि ताजमहल को काई व कीड़ा-मकोड़े (इंसेक्ट) कैसे नुकसान पहुंचा सकते है. कोर्ट ने कहा कि अरक समझना नहीं चाहता कि ताजमहल में समस्या है ?

कोर्ट ने कहा कि क्या काई के पास पंख होते है, जो उड़कर ताजमहल पर जा कर बैठ जाती है. कोर्ट ने अरक को कहा कि इसका मतलब है कि उनके पास पंख है जिससे वो उड़कर चले जाते है. अगर अरक का यही स्टैंड है कोर्ट में तो केंद्र सरकार को ताजमहल के रखरखाव के लिए किसी दूसरे विकल्प को तलाश करना होगा.

अरक ने कहा कि लोग जो जुराब पहनकर आते हैं वो भी कई बार गंदी होती हैं कि फर्श खराब होते हैं. एएसजी तुषार ने कहा कि विदेशों में कई जगहों पर डिस्पाजेबल जुराबें दी जाती हैं. याचिकाकर्ता एमसी मेहता ने कहा कि यमुना में पानी गंदा है. पहले मछलियां होती थी जो काई को खाती थीं. सरकार बैराज बना रही हैं जिसके कारण यमुना में पानी कम है.

सुप्रीम कोर्ट अब मामले की सुनवाई जुलाई में करेगा. केंद्र सरकार चार हफ्ते में जवाब देना है कि केंद्र यमुना पर कितने बैराज बना रही है. वहीं उत्तर-प्रदेश सरकार को जुलाई में ताजमहल को सदियों तक सुरक्षित रखने के विजन डॉक्यूमेंट देना है. कोर्ट ने विजन डॉक्यूमेंट के बारे में पूछा? कोर्ट ने पूछा ढाई हेक्टेयर में लगाये गए पौधों में कितने बचे? पौधों के मरने की दर काफी ज्यादा है. याचिकाकर्ता एम सी मेहता ने कहा कि अब तक तो एक ही मीटिंग हुई है.

बदल रहा है. सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता की तरफ से तस्वीर पेश की गई जिसमें ताजमहल का रंग बदल गया है. तस्वीर देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ये हो क्या है ताजमहल का रंग पीले से भूरा हो गया है? सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि किसी को पता नही है हो क्या रहा है? सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल के रंग बदलने पर चिंता जाहिर की.