टिकट कटने की अटकलों पर सुमित्रा महाजन बोली मैं कुछ नहीं बोलूंगी

0
636

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर से आठ बार की सांसद सुमित्रा महाजन के टिकट कटने की अटकलों से सियासी माहौल गरम है। इंदौर में बीजेपी कार्यालय पर वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंची ताई ने इंदौर से टिकट काटे जाने के सवाल पर चुप्पी साध ली। उन्होंने कहा कि अभी वे वार्ड स्तर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहीं हैं। टिकट काटे जाने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुझे इस मामले में कुछ नहीं कहना है।

सियासी गलियारों में ताई की इस चुप्पी के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं। इतना ही नहीं पिछले दिनों इंदौर में पार्टी कार्यालय पर आयोजित कोर कमेटी की बैठक में भी ताई ने मजाकिया लहजे में कहा था कि इंदौर से या तो वे चुनाव लड़ेंगी या फिर पीएम नरेंद्र मोदी। जिसके बाद बीजेपी में उथल-पुथल शुरू हो गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे मजाक कहकर मामले को ठंडा कर दिया था। लेकिन बीजेपी की लिस्ट में उनका नाम न आना कार्यकर्ताओं के मन में भी सवाल खड़े कर रहा है।