एशियन चैम्पियनशिप: भारत के सुनील कुमार ने 27 साल बाद ग्रीको रोमन में गोल्ड जीता

0
373

TIO

दिल्ली में आज से शुरू हुई एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप का पहला दिन भारत के लिए अच्छा रहा। सुनील कुमार ने ग्रीको रोमन कैटेगरी में 27 साल बाद देश के लिए गोल्ड जीता। उन्होंने 87 किलो भार वर्ग में किर्गिस्तान के अजत सैलिदिनोव को 5-0 से हराया।

इससे पहले उन्होंने सेमीफाइनल में कजाकिस्तान के अजामत कुस्तुबयेव को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में शिकस्त दी थी। मुकाबले में एक वक्त सुनील 1-8 से पिछड़ रहे थे। लेकिन उन्होंने शानदार दांव-पेंच दिखाते हुए लगातार 11 अंक हासिल किए और मैच 12-8 से अपने नाम कर लिया।

पिछले साल सुनील ने सिल्वर जीता था

पिछले साल भी इस भारतीय पहलवान ने चीन में हुई एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन तब उन्हें ईरान के हुसैन अहमद नौरी ने हरा दिया था। वहीं, इस साल की तरह तब भी उन्होंने कजाकिस्तान के अजामत कुस्तुबयेव को ही सेमीफाइनल में हराया था। सुनील के अलावा मंगलवार को अर्जुन हालाकुर्की ने ग्रीको रोमन कैटेगरी के 55 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज जीता। वे पहली बार सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में उतरे थे और पहली बार में ही मेडल हासिल किया।