नेहा शरद
मुम्बई
ऋतिक रोशन होने का मतलब – मेरी नजर में ऋतिक सदी के सबसे evoov ector हैं । जिसे इतनी समझ थी कि 27 साल की उम्र तक सिनेमा की बारिकियाँ ही सीखता रहा, फिर हीरो बना । मैं इनकी हर फिल्म बनते कोशिश फर्स्ट डे -फर्स्ट शो देखती हूँ । ये बाकी दुनिया से थोड़ी आगे बढ़ी हुई सोल में से एक हैं जो बेहतरी का पैमाना तय करते हैं !
सुपर 30 पूरे देश में टैक्स फ्री कर देनी चाहिये ।ये न सिर्फ गरीब और पिछ्ड़े हुए बच्चों को आशा से भर देती है ,बल्कि बहुत कुछ कह जाती है उन मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को जो लगातार उच्च वर्ग को देख कर अपनी कमतरी का अहसास अपने माता -पिता को करवाते रहते हैं । फिल्म न देखी हो अभी तक तो जरूर देख आयें !