TIO BHOPAL
NH 12 Creative Women’s Club की president अंशु गुप्ता ने बताया कि आज दिनाँक 4 जून शाम 5.00 बजे NH 12 CREATIVE WOMEN’S CLUB एवं THE ORIENTAL SCHOOL द्वारा SUPER MOMS OF BHOPAL साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया I इस कार्यक्रम में महिलाओं की गृहकार्य मे दक्षता को महत्व देने और उनमे कार्य की उत्कृष्टता के लिए प्रतिस्पर्धा करा उन्हें मंच दिया, जिसमें SUPER CHEF, माँ का चयन किया, प्रतियोगिता की विशेषता थी कि माताएं अपने बच्चों को तैयार किया जाने वाला टिफिन कितना पौष्टिक है, hygenic है और स्वाद से भरपूर है l
SUPER TALENTED MOTHERS की प्रतियोगिता में माताएँ अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय निकाल अपने हुनर को पहचान दे उसका विस्तार करती हैं और अपने बच्चों को स्वाभाविक रूप से उस हुनर से रूबरू कराती हैं जिससे कि उनके बच्चे आकाश में चाँद तारों की तरह अपनी चमक बिखेरे I महिलाओं में सजने, संवरने, शृंगार करने का स्वाभाविक गुण होता है, साथ ही वे हेल्थ और खुद की FITNESS पर ध्यान दें तो उनके सौंदर्य मे चार चांद लग जाते हैं l
सामान्य घरेलु एवं उद्यमी महिलाओं को यदि प्रतियोगी मंच उपलब्ध कराया जाए तो वह प्रतियोगिता में भाग ले कर किन्ही भी तारिकाओं से कम प्रतीत नहीं होती हैं l
ऐसी ही प्रतियोगिता का आयोजन कर NH 12 Creative Women’s Club इन महिलाओं को प्रोत्साहित एवं सम्मानित कर रहा है l यह तीनों प्रतियोगिता निःशुल्क रखी गई थी l सभी 150 प्रतिभागी महिलाओं को पुरूस्कार से सम्मानित किया गया l