नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट में आज अनुच्छेद 370 से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर सुनवाई हुई है। इस दौरान कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा को निजी तौर पर चेन्नई से श्रीनगर जाकर अपनी मां से मिलने की इजाजत दे दी। हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि वह श्रीनगर के अन्य हिस्सों में जा सकती हैं और जरूरत पड़ने पर अधिकारियों से पूर्व में अनुमति लेनी होगी।
माकपा नेता को एम्स भेजने के पक्ष में कोर्ट
वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि अगर तारिगामी को बेहतर इलाज के लिए एम्स लाया जाता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। हम बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका में पूर्व विधायक तारिगामी की नजरबंदी को चुनौती देने के अपने अधिकार को सुरक्षित करना चाहते हैं।
भसीन की याचिका पर आदेश देने से इनकार
कोर्ट ने कहा कि वह सारी याचिकाओं को 16 सितंबर को सुनवाई करेगा।