नई दिल्ली। कर्नाटक में बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता देने के बाद उपजे विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि कर्नाटक में शनिवार यानी कल ही फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा। यानी अब तय हो गया कि कर्नाटक में बीजेपी को बहुमत साबित करने के लिए अब 14 दिनों का समय नहीं मिलेगा।
Supreme Court order: Karnataka government to prove majority only tomorrow
सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। एक समय रिजॉर्ट पॉलिटिक्स का भी जिक्र आया, जब बीजेपी के वकील रोहतगी ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों को कर्नाटक के बाहर बंद कर रखा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने हल्के अंदाज में कहा कि जिन रिजॉर्ट में विधायक रखे गए हैं उनके मालिकों की शिकायत आ रही है कि उन्हें भी रिजॉर्ट में घुसने नहीं दिया जा रहा है।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय बेंच के सामने बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस के पक्ष में दलीलें रखी गईं। सबसे पहले बीजेपी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को वह लेटर उपलब्ध कराया गया जिसे येदियुरप्पा की तरफ से राज्यपाल को भेजा गया था।