सर्वे: देश में आज चुनाव हुए तो एनडीए को मिल सकती हैं 281 सीटें, फिर मोदी सरकार के आसार

0
209

नई दिल्ली । अगले आम चुनाव में अभी कम से कम 8-9 महीने का वक्त है और इस बीच एक सर्वे में सामने आया है कि अगर आज चुनाव हुए तो एक बार फिर मोदी सरकार के आसार हैं। हालांकि इस बार एनडीए की सीटें घट सकती हैं। इंडिया टुडे द्वारा पिछले महीने जुलाई में किए गए ‘मूड आॅफ द नेशन’ सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए को 281 सीटें मिल सकती हैं। 543 सीटों वाली लोकसभा में सामान्य बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है। बता दें कि 2014 के आम चुनाव में अकेले बीजेपी ने 282 सीटों पर जीत हासिल की थी।
Survey: NDA can get 281 seats if elections are held today in the country, then Modi government’s decision
कैसे हुआ सर्वे
इंडिया टुडे के मुताबिक इस सर्वे को 18 जुलाई 2018 से 29 जुलाई 2018 के बीच देश के 97 लोकसभा और 197 विधानसभा क्षेत्रों में 12,100 लोगों के बीच किया गया।

किसको कितनी सीट का अनुमान
सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो एनडीए को जहां 281 सीटें मिल सकती हैं वहीं कांग्रेस की अगुआई वाली यूपीए को 122 सीटें मिलने का अनुमान है। 140 सीटें अन्य के खाते में जा सकती है। बात अगर वोट शेयर की करें तो सर्वे के मुताबिक एनडीए को 36 प्रतिशत तो यूपीए को 31 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

सर्वे में बीजेपी को नुकसान का अनुमान
सर्वे के मुताबिक भले ही एनडीए की सरकार की फिर से वापसी का अनुमान लगाया गया है लेकिन बीजेपी को नुकसान झेलना पड़ सकता है। सर्वे के मुताबिक अगर आज चुनाव हुए तो बीजेपी को 245 सीटें मिल सकती हैं, जो पिछली बार की 282 से 37 कम है। बात अगर कांग्रेस की करें तो 83 सीटें मिल सकती हैं जो 2014 के मुकाबले करीब दोगुनी हैं। 2014 में कांग्रेस को महज 44 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

पीएम के तौर पर मोदी पहली पसंद
सर्वे के मुताबिक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर जनता की पहली पसंद हैं और रेस में शामिल बाकी नेताओं से लोकप्रियता के मामले में काफी आगे हैं। सर्वे में भाग लेने वालों में से 49 प्रतिशत प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी को देखना चाहते हैं। दूसरे पायदान पर मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के लिए 27 प्रतिशत लोगों की पसंद हैं। सर्वे में भाग लेने वाले 3 प्रतिशत लोग प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं।