सर्वे: यूपी में महागठबंधन हुआ तो एनडीए को होगा नुकसान, घट सकती हैं 42 सीटें

0
325

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आनेवाले हैं। इसे 2019 के लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माना जा रहा है। चुनावी मौसम में हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और सीएनएक्स ने मिलकर देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आॅपिनियन पोल कर जनता का मूड समझने की कोशिश की है। सर्वे के मुताबिक यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर अगर आज चुनाव कराए जाएं और सभी पार्टियां अकेले मैदान में उतरें तो बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान हो सकता है।
Survey: NDA will lose 42 seats if there is a big coalition in UP
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 71 सीटें मिली थीं लेकिन आज उसे 55 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस 3 सीटों की बढ़त लेकर पांच सीटें और खाता खोलने में नाकाम रही बीएसपी इस बार 9 सीटें जीत सकती है। एसपी को 4 सीटों का फायदा होता दिख रहा है।
आपको बता दें कि टाइम्स नाउ-सीएनएक्स प्री-पोल सर्वे में जनता से उनके पसंदीदा प्रधानमंत्री के साथ-साथ राम मंदिर और राफेल डील जैसे मसलों पर भी राय जानने की कोशिश की गई।

लोगों से सवाल किया गया कि वे किस नेता को अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं? इस पर सबसे ज्यादा नरेंद्र मोदी को 42%, राहुल गांधी को 20%, मायावती को 11%, ममता बनर्जी को भी 11% लोगों का समर्थन मिला। पीएम मोदी को भले ही सबसे ज्यादा लोगों ने पसंद किया हो पर यूपी में उनकी लोकप्रियता में गिरावट और राहुल गांधी के ग्राफ में इजाफा देखा गया है। सर्वे में शामिल लोगों से यूपी में महागठबंधन की संभावनाओं पर भी सवाल पूछे गए। इसमें जनता के सामने 3 परिस्थितियां रखी गईं।